shivagupta7340

Dec 25 2023, 16:45

संकल्प विकसित भारत के तहत बल्लीपुर व दौलतपुर में कार्यक्रम का हुआ आयोजन
शिवा गुप्ता

निघासन खीरी। विधानसभा में सरकार द्वारा निरंतर अभियान हमारा संकल्प विकसित भारत चलाया जा रहा है। ग्राम पंचायत छेदुई पतिया व मुर्गहा में भारत संकल्प विकसित संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें विकसित भारत संकल्प रथ के द्वारा सरकार की योजना के बारे में जगह जगह लोगों को जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन केन्द्रीय गृहराज्यमंत्री मा0 अजय मिश्र टेनी जी के सानिध्य में ग्राम पंचायत छेदुई पतिया के विद्यालय में सम्पन्न हुआ। यह कार्यक्रम निरंतर नागेन्द्र सिंह सेंगर के संयोजन में चलाया जा रहा है। कार्यक्रम में पहुंचे बतौर मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि अरविंद सिंह संजय ने कार्यक्रताओं द्वारा स्वागत किया गया। कार्यक्रम में सभी विभागों द्वारा स्टाल लगाकर लोगों को योजनाओं की जानकारियां दी। मुख्य सांसद प्रतिनिधि ने सरकार की जानकारी योजनाओं के बारे में लोगों को विस्तृत जानकारी दी। सरकार की योजनाओं के पत्र लाभार्थियों को आवास चाभी व स्वीकृति पत्र वितरित किए गये।और बाल विकास द्वारा बच्चों का अनुप्राशन कराया गया। और कुछ लाभार्थियों को कुपोषण किट व गोदभराई रस्म पूरी की गई। कार्यक्रम का संबोधन करते हुए बताया कि आयुष्मान योजना के अंतर्गत पांच लाख तक का इलाज मुफ्त में आयुष्मान कार्ड को अन्तर्गत कराया जाएगा और किसान सम्मन निधि प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत पात्र लोगों को आवास मिल रहा है इस प्रकार बहुत सी जनकल्याणकारी योजनाओं का बखान किया।आप सभी को विकसित भारत बनाना है। तो मोदी जी को 2024 में प्रधानमंत्री बनाना है। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संयोजक नागेन्द्र सिंह सेंगर ने किया।ने किया।इस दौरान रतीराम लोधी, जिलापंचायत सदस्य संजय गिरि, प्रधान प्रतिनिधि अनिल यादव,सचिव स्वाती लोधी, दौलतापुर प्रधान दीपक जयसवाल,सोबरन चौहान, विनीत अवस्थी,उत्तमपाल लोधी, गुड्डू गुप्ता, योगेन्द्र प्रताप लोधी,सुरेश लोधी,प्रमोद लोधी, अभिषेक लोधी, शुकलाम्बबर शुक्ला, अजीत लोधी, प्रदीप कुमार लोधी,बृम्हादीन आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

shivagupta7340

Dec 21 2023, 20:59

चोरी का नहीं हुआ खुलासा, नाराज किन्नरों ने ढखेरवा चौराहे पर किया प्रदर्शन एक माह पूर्व महंत पप्पी किन्नर के आवास पर हुई थी लाखों की चोरी
लखीमपुर खीरी: ढखेरवा चौराहे के पढुआ मार्ग पर एक माह पूर्व महंत पप्पी किन्नर के आवास पर नकब लगाकर 635000 रुपए की नगदी समेत करीब 20 लाख कीमत में सोने और चांदी के आभूषणों की हुई चोरी का खुलासा न होने से नाराज किन्नरों ने गुरुवार दोपहर मुख्य चौराहे पर चक्का जाम कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान आक्रोशित किन्नरों ने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के जमकर नारे भी लगाए। इस दौरान काफ़ी देर तक चौराहे पर आवागमन बाधित रहा। एसओ हरिकेश राय के द्वारा 15 दिन के अंदर चोरी का खुलासा करने के आश्वासन पर किन्नर शांत हुए। महंत पप्पी किन्नर ने पुलिस को बताया कि वह चौराहे पर कई वर्षों से पढुआ मार्ग स्थित पठानन पुरवा निवासी जब्बीर के मकान में किराए से रह रही हैं, विगत माह दीपावली त्यौहार पर वह अपने घर हरियाणा गई थी। इस दौरान 14 नवंबर की रात्रि में अज्ञात चोरों ने पहले उनके कमरे में नकब लगा दिया फिर बरामदे में सो रहे रसोइया मोहम्मद गनी को मकान की छत पर ले जाकर बंधक बना दिया कमरे और अंदर अलमारी का ताला तोड़कर 635000 रुपए की नगदी समेत करीब 20 लाख रुपए के सोने व चांदी के आभूषण पार कर दिए थे। आरोप है कि मामले में पप्पी किन्नर की तहरीर पर पुलिस ने घटना के दूसरे दिन अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा तो दर्ज कर लिया था लेकिन एक माह से अधिक समय बीत जाने के बावजूद भी पुलिस इतनी बड़ी घटना का खुलासा करने में किसी नतीजे तक नहीं पहुंच सकी है। किन्नरों ने पुलिस को चेतावनी दी कि यदि 15 दिन के अंदर चोरी का खुलासा नहीं हुआ तो वह चौराहे पर बड़ा प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। इस संदर्भ में नवागत एसओ हरिकेश राय ने बताया कि खुलासे को लेकर क्राइम ब्रांच समेत पुलिस की कई टीमे लगी हुई है। पूछताछ के लिए चोरों द्वारा बंधक बनाए गए रसोईया मोहम्मद गनी को हिरासत में ले लिया गया है जल्द से जल्द चोरी की घटना का राजफांश किया जाएगा।

shivagupta7340

Dec 20 2023, 18:47

दो ग्राम पंचायत में संकल्प विकसित भारत के तहत कार्यक्रम हुआ सम्पन्न
शिवा गुप्ता
निघासन खीरी। विधानसभा में सरकार द्वारा निरंतर अभियान हमारा संकल्प विकसित भारत चलाया जा रहा है। ग्राम पंचायत मूडा़ बुजुर्ग व ग्राम पंचायत बिनौरा में भारत संकल्प विकसित संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें विकसित भारत संकल्प रथ के द्वारा सरकार की योजना के बारे में जगह जगह लोगों को जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन केन्द्रीय गृहराज्यमंत्री मा0 अजय मिश्र टेनी जी के सानिध्य में ग्राम पंचायत मूडा़ बुजुर्ग के गांव बबुरी में एक निजी स्कूल में सम्पन्न हुआ। यह कार्यक्रम निरंतर नागेन्द्र सिंह सेंगर के संयोजन में चलाया जा रहा है। कार्यक्रम में पहुंचे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिथि पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष दयाशंकर मौर्य रहे। कार्यक्रम में सभी विभाग के लोगों ने स्टाल लगाकर लोगों को बारी बारी से जानकारियां दी गई। मुख्य अतिथि दयाशंकर मौर्य ने सरकार की योजनाओं के बारे में खूब बखान किया। कार्यक्रम का संबोधन करते हुए संयोजक नागेन्द्र सिंह सेंगर ने सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि आयुष्मान योजना के अंतर्गत पांच लाख तक का इलाज मुफ्त में आयुष्मान कार्ड को अन्तर्गत कराया जाएगा और किसान सम्मन निधि प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत पात्र लोगों को आवास मिल रहा है आप सभी को विकसित भारत बनाना है। तो मोदी जी को 2024 में प्रधानमंत्री बनाना है।इस दौरान रतीराम लोधी, जिलापंचायत सदस्य संजय गिरि, के के तिवारी,बनवारी लाल यादव, प्रधान गुड्डी देवी, मनोज कुमार निषाद, सचिव उपदेश वर्मा, बिनौरा प्रधान माजिद अली व सचिव शालिनी पाण्डेय,पूर्व प्रधान रमेश लोधी, बनवारी लाल यादव,राहुल निषाद, ग्राम रोजगार सेवक आशीष कनौजिया, अशोक शुक्ला,राम बडाई कोटेदार,जय प्रकाश निगम, घनश्याम निगम आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

shivagupta7340

Dec 11 2023, 21:39

अलग अलग स्थानों पर कई सड़क हादसे राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाध्यपाक की हार्ट अटैक से मौत
शिवा गुप्ता
निघासन खीरी इलाके में अलग अलग स्थानों में हुए सड़क हादसों में कई लोग मारे गए है।निघासन पलिया स्टेट हाइवे पर रविवार की देर रात हुए चावल की बोरियों से लदे ट्रक व ईंटे से भरी ट्रैक्टर ट्राली के बीच हुई भिड़ंत में ट्रैक्टर चालक की मौके पर मौत हो गई वहीं कई मजदूर घायल हुए जिन्हें निघासन सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया। इधर इन सब सड़क हादसों के अलावा राजकीय इंटर कॉलेज की प्रधानाध्यपाक निधि सिंह जो अपने निजी आवास लखनऊ में मौजूद थी परिजनों के मुताबिक रविवार को देर रात दिल का दौरा पड़ने से उनकी तबियत बिगड़ गई। उन्हें लखनऊ में ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।देर शाम उनके मौत हो गई। बताते चले कि निघासन पलिया स्टेट हाइवे पर श्री तिरुपति बाला जी क्रेशर के पास बहराइच से पलिया जा रहे चावल की बोरियों से ट्रक और ईंटो से भरी ट्रैक्टर ट्राली के बीच जोरदार टक्कर हो गई ।टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक के सामने का हिस्सा अंदर की तरफ धंस गया वही ट्रैक्टर के बीच के दो हिस्से हो गए मौके पर पुलिस बल के साथ पहुँचे पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार ने ट्रक चालक को बमुश्किल बाहर निकाला।घायल अवस्था मे चार मजदूरों को आनन फानन सीएचसी भेजा।ट्रक के अंदरूनी हिस्से में फंसे चालक को दरोगा आशीष शेहरावत ने अलसुबह ही गैस कटिंग मशीन से कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। इस बाबत निघासन थानाअध्यक्ष ने बताया कि ट्रैक्टर चालक चंद्रपाल निवासी टेहरी देवरिया की मौके पर ही मौत हो थी।मजदूरों का इलाज जिला अस्पता ल में चल रहा है।

shivagupta7340

Dec 10 2023, 21:13

सीआरएफ रेलवे और झारखंड की टीमों के मध्य खेला गया फाइनल मैच,झारखंड की टीम ने जीत कर टूनार्मेंट के कप पर किया कब्जा
शिवा गुप्ता
लखीमपुर खीरी सिंगाही की सरजमीं पर सात दिन से खेले जा रहे भारत रत्न डा0एपीजे अब्दुल कलाम मेमोरियल आल इण्डिया फुटबाल टूनार्मेंर्ट का फाइनल मैच सीआरएफ रेलवे और झारखंड की टीमों के मध्य खेला गया। झारखंड की टीम ने जीत कर टूनार्मेंट के कप पर कब्जा कर लिया। पुरस्कार वितरण गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी, नगर विकास मंत्री राकेश कुमार गुरु ने किया। कस्बे में आयोजित भारत रत्न डा0एपीजे अब्दुल कलाम मेमोरियल आल इण्डिया फुटबाल टूनार्मेंर्ट आयोजन का फाईनल मैच का उदघाटन ने किया। इस मौके पर सिंगाही पब्लिक स्कूल और महारानी पब्लिक स्कूल के बच्चों के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। क्षेत्रीय सांसद और भारत सरकार में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र " टेनी" ने टूर्नामेंट के दौरान अपने संबोधन में कहा कि देश की मोदी सरकार ग्रामीण अंचल के खेल प्रतिभाओं को निखारने के लगातार प्रोत्साहन दे रही है। इसके लिए ग्राम पंचायत स्तर पर मिनी स्टेडियम बनवाए जा रहे हैं। नगर वासियों के संबोधित करते हुए प्रदेश के नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर ने कहा कि इस छोटे कस्बे में इतने बड़े आयोजन का होना बहुत बड़ी बात है। चेयरमैन मो. कय्यूम की मांग पर खिलाड़ियों के ठहरने हेतु आठ कमरे बनवाने हेतु बनवाने की घोषणा की। टूनार्मेंट के आयोजक मो क़य्यूम ने मुख्यातिथियों का माल्यापर्ण कर उनको स्मृति चिन्ह भेंट किये। मुख्यातिथि अजय कुमार मिश्रा नगर विकास मंत्री राकेश कुमार गुरु ने खिलाडियों का परिचय प्राप्त करने के बाद फुटबाल मे किक मारकर मैच शुरू करवाया। जिसके बाद सीआरएफ रेलवे और झारखंड के बीच फाइनल मैच खेला गया। 90 मिनट के इस टूनार्मेंट में दोनो टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया। दोनो टीमों में कड़ा मुकाबला हुआ। दोनों हाफ में दोनों टीमों ने कोई गोल नही किया। झारखंड की टीम नें 4-5 से मैच को जीत लिया। प्रथम पुरस्कार झारखंड को ट्राफी के साथ 51 हजार की धनराशि और द्वितीय पुरस्कार सीआरएफ रेलवे को 31 हजार की धनराशि प्रदान की गई। इस मौक पर पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार, तहसीलदार भीमचन्द, पूर्व चेयरमैन अफरोज जहाँ, प्रदीप पुरवार, राना प्रताप जंग, दीप शाह, डॉ एमआर सेठी, डॉ एनयू खान, उबेदुर्रह्मान, हाजी याकूब, सलाउद्दीन, नरेंद्र गुप्ता, सूरज कनौजिया, धुरुकुमार, राहुल गुप्ता, रामनरेश गुप्ता, हकीमुल्ला, रामजी गुप्ता, दीपक सक्सेना, आशीष भंडारी, अफाक हुसैन (बच्चा) सहित आज हजारों की संख्या में पहुचें खेल प्रेमियों नें आयोजित हो रहे भारत रत्न डा0एपीजे अब्दुल कलाम मेमोरियल आल इण्डिया फुटबाल टूनार्मेंर्ट मे फाईनल मैच का आनन्द लिया

shivagupta7340

Dec 09 2023, 21:27

भारत रत्न डा0 एपीजे अबदुल कलाम मेमोरियल आल इण्डिया फुटबाल टूर्नामेंट में खेला गया एक महिला टूर्नामेंट व दो सेमीफाइनल मैच का हुआ आयोजन
शिवा गुप्ता
निघासन खीरी: सिंगाही क़स्बे के फुटबाल ग्राउड पर भारत रत्न डा0 एपीजे अबदुल कलाम मेमोरियल आल इण्डिया फुटबाल टूर्नामेंट में दो सेमीफाइनल मैच और एक महिला टूर्नामेंट खेला गया । जिसमें सीआरएफ रेलवे छत्तीसगढ़ की टीमें फाइनल में कब्ज़ा कर लिया। महिला टूर्नामेंट में आज़मगढ़ की विजयी रही। सिंगाही की धरती पर लगातार फुटबाल ग्राउड पर भारत रत्न डा0 एपीजे अबदुल कलाम मेमोरियल आल इण्डिया फुटबाल टूनार्मेंर्ट फुटबाल का लुत्फ उठाने वाले दर्शकों से खचाखच भरे खेल मैदान पर पहला सेमीफाइनल मैच छत्तीसगढ़ वर्सेज कश्मीर के मध्य खेला गया। जिसमें पहले हाफ में दोनो टीमों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए कोई गोल नही कर पाई। दूसर हाफ के 13वें मिनट पर कश्मीर के खिलाड़ी तालिब ने पहला गोल मार दिया कश्मीर की टीम को जवाब देते हुए सीआरएफ रेलवे की टीम के खिलाड़ी जोफ़ ने 14वें मिनट पर एक गोल जड़ कर टोनो टीम बराबरी पर हो गई। अंत मे पेनाल्टी शूट आउट में सीआरएफ रेलवे की टीम ने 3-5 से जीतकर फ़ाइनल में जगह बनाई। दूसरा मैच छत्तीसगढ़ और झारखंड के मध्य खेला गया। झारखंड के खिलाड़ी राजेश किशोर ने 23वें मिनट पर एक गोल मारा पलटवार करते हुए छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी राजेश कुमार ने 37वें मिनट पर एक गोल जोड़ दिया दूसरे हाफ़ में दोनों टीम में कोई गोल नहीं कर पाई टाइ ब्रेकर में 6-4 से फ़ाइनल मुकाबले में जगह बनाई। तीसरा महिला शौ मैच डीएफए बनारस और डीएफए आज़मगढ़ के बीच खेला गया बनारस टीम की खिलाड़ी ने शालिनी वर्मा पहला गोल 8वीं मिनट पर मार दिया। दूसरे हाफ में आजमगढ़ टीम की खिलाड़ी नेहा शर्मा ने 37वें मिनट पर पहला गोल मारा। दूसरा गोल 41वें मिनट पर पूजा यादव ने मार कर मैच 2-1 से विजय दिलाई। टूर्नामेंट के आयोजक मोहम्मद क़य्यूम ने बताया कल फाइनल मैच सीआरएफ रेलवे और छत्तीसगढ़ के बीच 2 बजे खेला जाएगा फाइनल टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि सांसद अजय मिश्र टेनी विशिष्ट अतिथि नगर विकास मंत्री राकेश राठौड़ गुरु के द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मुख्यातिथियों व मेहमानों के स्वागत की भव्य तैयारियां की गई है। इस मौके पर आज के मुख्य मेहमान क्षेत्रीय विधायक शशांक वर्मा, कन्हैया लाल वर्मा, नायब तहसीलदार हरीराम मौर्य, निघासन एसओ श्रद्धा सिंह, जितेंद्र बहादुर सिंह, एसके रावत, प्रदीप पुरवार, पूर्व चेयरमैन अफरोज जहाँ, प्रभा राना जंग, गजाला बैग, दीपक गुप्ता, के साथ अपने अपने घरों की छत पर बैठकर हजारों की संख्या में बैठे महिलाओं व लोगों ने फुटबॉल टूर्नामेंट का लुत्फ उठाया

shivagupta7340

Dec 09 2023, 21:19

अज्ञात कारणों चलते गांव में लगी भीषण आग पांच झोपड़ियां जलकर राख लाखों का नुकसान
शिवा गुप्ता
निघासन खीरी: मझगईं थाना क्षेत्र के दो गांवों के पांच घर जलकर राख हो गए। पिरथीपुरवा गांव में दोपहर करीब ढाई बजे रंजीत के घर से अचानक आग लग गई। आग लगने के समय घर में कोई मौजूद नही था। घर में लगी आग की लौ देखकर गांव वालों ने आग बुझाने दौड़ पड़े। गांव वाले जब तक आग पर काबू पाते तब तक रंजीत के अलावा पड़ोसी राम विलास, सुखरानी तथा बालकराम का घर जलकर राख हो गया। इस आगजनी में राम विलास का इंजन, बालकराम ने लेंटर डालने के लिए घर में रखे डेढ़ लाख रुपए, दो एंड्रॉयड मोबाइल, बक्से में रखे सारे जेवरात जलकर खाक हो गए। टटिया काटते समय बालक राम के लड़के मंजीत का अंगुली कट गई। घटना की जानकारी मिलते ही भीमचंद तहसीलदार, दिवांशु शाही नायब तहसीलदार निघासन ने पीड़ितों को दिलासा देते हुए पीड़ितों को कंबल वितरित किए। तहसीलदार ने वहां मौजूद शंकरलाल राना राजस्व निरीक्षक तथा अभिषेक राठौर लेखपाल से पीड़ितों के लिए भोजन और तिरपाल की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। उधर छेदुईपतिया के शिवपूजन का घर जलकर राख हो गया। शिवपूजन बाहर काम करने गया हुआ है जबकि उसकी पत्नी चारा लेने गई थी। इस अग्निकांड में लगभग साढ़े तीन लाख राजस्व क्षति का अनुमान है। इस मौके पर रोशन लाल प्रधानपति, शारदा प्रसाद मौर्य बीडीसी, सुबोध निषाद तथा गुड्डू मौर्य सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

shivagupta7340

Dec 08 2023, 21:05

निघासन नगर पंचायत के चतुर्थ स्थापना दिवस पर आयोजित हुआ कार्यक्रम
शिवा गुप्ता
निघासन-खीरी। नगर पंचायत के चौथे स्थापना दिवस के अवसर पर नगर पंचायत कार्यालय में चेयरमैन बद्री प्रसाद मौर्य व ईओ दिनेश शुक्ला ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। नगर पंचायत अध्यक्ष बद्री प्रसाद मौर्य ने अपने संबोधन में बताया कि जिस प्रकार जनता ने हम पर अपना भरोसा जताया है उसी तरह हमारा भी भरकस प्रयास हैं कि हम भी जनता की उम्मीदों पर खरा उतरें। कार्यक्रम में पहुंचे एसडीएम अश्विनी कुमार सिंह ने बताया कि पूरे जिले में यह नगर पंचायत विकास की अग्रसर है,आवारा पशुओं से निजात दिलाने की मांग पर एसडीएम ने बताया कि कान्हा गौशाला का निर्माण कार्य शुरू हो गया है जल्द ही नगर पंचायत वासियों को निजात मिलेगी। ईओ दिनेश शुक्ला ने बताया कि नगर पंचायत के विकास के लिए कई योजनाएं वर्तमान में चल रही हैं और शासन द्वारा नगर पंचायत वासियों को स्वच्छ जल उपलब्ध कराने के लिए दो करोड़ रुपए आने वाला है। कस्बा निवासी अशोक चौधरी ने जल निकासी की समस्या का समाधान करने की मांग रखी जिस पर ईओ ने जल्द ही इस समस्या से निजात दिलाने की बात कही। सभा का संचालन संगम लाल मिश्रा ने किया। इस अवसर पर सिंगाही के पूर्व चेयरमैन उत्तम कुमार मिश्रा,दया शंकर मौर्य,बनवारी लाल यादव, मनोज श्रीवास्तव, एडवोकेट वीरेंद्र सिंह भदौरिया, तरसेम सिंह, रामे पांडेय सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

shivagupta7340

Dec 02 2023, 17:47

केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री ने किया कान्हा गौशाला का नींव पूजन,एक करोड बयासी लाख की लागत से बनेगा कान्हा गौशाला
शिवा गुप्ता
निघासन-खीरी।नगर पंचायत के अटल नगर व पटेल नगर के मध्य कान्हा गौ-शाला के नींव पूजन का कार्यक्रम केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी ने किया व लोगो को सम्बोधित किया। नगर पंचायत निघासन में चुनावी घोषणा पत्र में लोगो को निराश्रित पशुओ से निजात दिलाने के लिये स्थाई गौ-शाला बनवाने का वादा किया था जिस क्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष बद्री प्रसाद मौर्य ने शासन से गौशाला हेतु बजट की मांग की थी जिस पर शासन द्वारा नगर पंचायत में गौ-शाला निर्माण हेतु एक करोड बयासी लाख का बजट आवंटित किया।बजट प्राप्त होने पर आज वार्ड नंबर ग्यारह पटेल नगर में केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी ने नीव पूजन कर शिलान्यास किया। अपने सम्बोधन में केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा गौ- सेवा से बढ़कर दूसरी कोई सेवा नही है।आप सभी के सहयोग से यह कान्हा गौ-शाला जिले की सबसे अच्छी गौशाला हो इसके लिये आप सभी नगर पंचायत अध्यक्ष का सहयोग करे। इस दौरान पूर्व जिला उपाध्यक्ष दयाशंकर मौर्य, भाजपा जिला कार्य सीमति के सदस्य महेश गुप्ता,संगम लाल मिश्रा,वीरेन्द्र मिश्रा,नागेन्द्र सिंह सेंगर,सीओ राजेश कुमार,एसडीएम अश्वनी कुमार सिंह,वार्ड की सभासद गायत्री देवी,विनोद वर्मा,विपिन मौर्य व मुन्ना खान, अमित कुमार,महेश कनौजिया,अमित वर्मा,विनोद कश्यप,व विनोद मौर्य,आकाश गुप्ता समेत नगर वासी व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

shivagupta7340

Nov 23 2023, 22:11

खैरीगढ में प्रसिद्ध माँ काली मन्दिर के अंदर मिला एक अज्ञात शव, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
शिवा गुप्ता
लखीमपुर खीरी: खैरीगढ में प्रसिद्ध माँ काली मन्दिर के अंदर एक अज्ञात शव मिला है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ग्राम पंचायत खैरीगढ़ काली माता मंदिर में गुरुवार की सुबह को मंदिर में एक अज्ञात युवक का शव पड़ा मिला। राहगीरों ने शव के बारे में पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका। शव की शिनाख्त भी नहीं हो सकी। मृतक कहां का रहने वाला है यह अभी पता नहीं लग पाया है। थानाध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि शिनाख्त के बाद ही मामले में कुछ कहा जा सकता है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्तपाल भेज दिया है।